जिले में खाद्य सामग्री की कालाबजारी रोकने, सामग्री विक्रय की निगरानी तथा पर्यवेक्षण के लिए दल गठित

0

जिले में खाद्य सामग्री की कालाबजारी रोकने, सामग्री विक्रय की निगरानी तथा पर्यवेक्षण के लिए दल गठित

रायसेन, - जिले में खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने एवं सही मूल्य पर विक्रय की सत्त निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा  राजीव सचदेवा नापतौल निरीक्षक रायसेन मोबाईल नम्बर-9826032778 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही कालाबाजारी रोकने, सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण संबंधित कार्यवाही के लिए निरीक्षण दल गठित किया गया है।
गठित दल में सुश्री सुषमा पथराल खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर 7000051876, श्रीमती कुदसिया खान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर-9131467397, श्रीमति कल्पना आरसिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाईल नम्बर-9753613024 तथा  धर्मेन्द्र कुमार सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। गठित दल व्यापारियों को आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा चोर बाजारी निवारण और आवष्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के प्रावधानों से अवगत कराएंगे तथा जमाखोरी के विरूद्ध निरीक्षण एवं छापे के माध्यम से प्रावधानों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। डिब्बाबंद वस्तुआें की प्रतिदिन उपलब्धता एवं किमतों की नियमित समीक्षा एव निगरानी करते हुए दैनिक फुटकर भाव की जानकारी पत्रानुसार इस कार्यालय को प्रेषित की जाएगी। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में दैनिक रूप उपस्थित रहकर शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !