जैन स्किल इंडिया द्वारा तकनीकि प्रशिक्षण का समापन
फील्ड सर्वे ऐनुमेरेटर जॉब रोल की ट्रेनिंग एवं असेसमेंट प्रशिक्षण
मण्डीदीप- नगर के जैन स्किल इंडिया संस्था में गत दिवस कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संचालित प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंर्तगत आर पी एल का असेसमेंट प्रशिक्षण कार्यकृम सफलता पूर्वक किया। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षणार्थियों को कोविड सुरक्षा के मास्क संनिटाईजर अैर र्प्याप्त दूरी बनाकर प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराया गया।
संस्था प्रमुख आकाश कुमार जैन ने बताया की जैन स्किल इंडिया नगर में गत 4 वर्षो से प्रतिभाओं को विभिन्न स्वरोजगारोन्मुखी तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान करता रहाा है। इस क्रम में फील्ड सर्वे ऐनुमेरेटर जॉब रोल की ट्रेनिंग एवं असेसमेंट प्रशिक्षण सफलता पूर्वक किया।