प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा

0

 प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या पुलिस ने किया खुलासा

*AKHILESH BILLORE HARDA :-*

 बीते दिनों दरमियानी रात करीब 2:00 बजे से रात्रि 5:30 बजे के बीच नई आबादी खेड़ीपुरा हरदा निवासी मोहम्मद आमिर पिता फिरोज खान उम्र 42 साल कि उसके निवास स्थान पर सोने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर दी गई थी । घटनास्थल के समीप स्थित अलमारी में रखे पर्स में 20, 000  रुपए निकालकर नीचे फेंक दिया गया । मामले की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन हरदा में अज्ञात आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध किया गया

  पुलिस की आरोपी तक पकड़ - 

सर्चिंग के दौरान यह बात सामने आई कि घटना की रात घटना से ठीक पहले रात 2:00 बजे तक मृतक व उसकी पत्नी तबस्सुम खान का मित्र इरफान खान देर रात तक उसके घर पर आया था जो करीब रात्रि 2:00 बजे तक मृतक के घर पर ही रहता था । मृतक एवं उसकी पत्नी का अच्छा मित्र था । वह घटना के समय इरफान खान के जाने के बाद हुआ साथ ही इरफान मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल भी पुलिस द्वारा स्टडी की गई तो दोनों के द्वारा आपस में काफी समय तक व काफी बातचीत की गई । वह दोनों की व्हाट्सएप चैटिंग भी प्रगाढ़ प्रेम होने संबंधित साक्ष्य अनुसंधान के दौरान मिले । साथ ही इस अनुसंधान के दौरान यह जानकारी भी मिली कि तबस्सुम का पति मोहम्मद आमिर से तबस्सुम आर्थिक रूप से परेशान थी और उसकी हर परेशानी में इरफान उसका साथ देता था । इन्हीं सभी बिंदुओं के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि दोनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम होकर अवैध संबंध निश्चित रूप से स्थापित है। यह बात कहीं ना कहीं मृतक पक्ष व इरफान के परिवार वालों के संज्ञान में भी थी । इन्हीं सब बिंदुओं के आधार पर पुलिस द्वारा इरफान और तबस्सुम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

 सर्चिंग के दौरान हत्या में प्रयुक्त पीले रंग की खून लगी हथौड़ी, हत्या वक्त पहने इरफान व तबस्सुम के कपड़े , हत्या की योजना में उपयोग की गई मोबाइल फोन ओर सिम , हत्या के समय मृतक के पैर बांधने के लिए प्रयोग किया गया दुपट्टा , घटनास्थल पर तबस्सुम के मिले दुपट्टे के मोती को धारिता करने वाला दुपट्टा जप्त किया गया है ।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल , अनुविभागीय अधिकारी हिमानी मिश्रा , सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू , संजय ठाकुर, अनीता शर्मा ,अजय तिवारी संपूर्ण थाना स्टाफ एवं साइबर सेल टीम महत्वपूर्ण भूमिका में रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !