37 दिव्यांग सहित 182 ग्रामीणों ने निशुल्क कराई आंखों की जांच

0

 मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना बहुत आवश्यक है। यदि समय से मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो जाए तो आंखों में अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता

महेंद्र गांव में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं -  अजय मंडलेकर

37 दिव्यांग सहित 182 ग्रामीणों ने निशुल्क कराई आंखों की जांच 

सिराली-  ग्राम महेंद्र गांव में बुधवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़,भोपाल संस्था द्वारा ग्राम महेंद्र गांव में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया गया। शाम तक 184 लोगों के नेत्र परीक्षण करवाया। जिसमे 37 दिव्यांग भी शामिल थे।शिविर में ग्राम पंचायत महेंद्र गांव के सरपंच सचिव एवं ग्रामीण लोगों द्वारा संत हिरदाराम साहेब एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया गया शिविर में दिव्यांग लोगों ने एवं ग्रामीण लोगों ने आंखों के निशुल्क जांच कराई।

                  सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि एक दिवसीय शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से महैंद्र गांव में दिबगांव, धनकार, दुलिया, खूटबाल,के लोग शिविर में शामिल होकर 182 लोगों ने आंखों की निशुल्क जांच कराई गई जिसमें  37 दिव्यांग  लोग शामिल हुए।  संस्था के बारे में जानकारी दी और कहा संस्था द्वारा लगातार विकलांगों के क्षेत्र में संस्था के कर्मचारियों द्वारा गांव गांव जाकर लगातार जमीनी स्तर से विकलांगों के लिए अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है जिससे गरीब लोगों को संस्था का लाभ मिल सके। संस्था द्वारा विकलांग व्यक्तियों को चश्मे का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा। बरखा यादव द्वारा लोगों के पंजीयन किए गए। 

            सेवा सदन संस्था के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरि सेन ने शिविर में शामिल हुए लोगों की आंखों की जांच की गई एवं सलाह देते हुए मोतियाबिंद वाले मरीजों को बताया समय पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना बहुत आवश्यक है। यदि समय से मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो जाए तो आंखों में अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। इसके पूर्व शिविर में 7 अगस्त को ग्राम जिनबानिया में 159 ग्रामीणों लोगों की जांच की गई। 14 अगस्त को आंगनबाड़ी केंद्र भैरव चौकी शिविर में 91 आसपास के ग्रामीण लोगों के आंखों की निशुल्क जांच की गई। एक दिवसीय शिविर में दिव्यांग लोगों को नमकीन, चिप्स एवं बिस्किट पैकेट वितरण किए गए। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत महेंद्र गांव के सरपंच रेवाराम भिलाला, ग्राम पंचायत सचिव जुगल किशोर , वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण गौर,दीनदयाल गौर, ग्राम रक्षक कोटवार डोंगरी लाल, आशा कार्यकर्ता सुनीता सिंधे, आंगनबाड़ी साहिका सुशीला तमखाने , सेवा सदन आंख जांच केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अजय मंडलेकर, संस्था के ऑप्टोमेट्रिस्ट हरि सेन, बरखा यादव, युवा समाजसेवी संतोष नागले, पहलाद गौर, मधुसूदन गौर, बद्री गौर एवं समस्त ग्रामवासी का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !