दिल्ली | केंद्रीय खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करीब 9000 करोड़ से ज्यादा हेरोइन की तस्करी मामले में अबतक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. डीआरआई के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपी अफगानिस्तान मूल के हैं. जिससे डीआरआई की टीम विस्तार से इस मामले से जुड़े तमाम कनेक्शन पर विस्तार से पूछताछ कर रही है. सोमवार शाम को एक गोदाम से तफ़्तीश के दौरान करीब 25 किलोग्राम और हेरोइन को जब्त किया गया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी डीआरआई के सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हीरोइन की जो कंसाइनमेंट गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर भेजी गई थी, उसमें से करीब 3000 किलोग्राम हीरोइन को जप्त कर लिया गया है. इस मसले में तालिबान से जुड़े लोगों की भूमिका को भी भारतीय जांच एजेंसी तफ़्तीश करने में जुटी है. अफगानिस्तान में 15 अगस्त को तालिबान द्वारा कब्जा किया गया था, उसके बाद जिस तरह से अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते नशे का ये कारोबार चल रहा है. ये भारत और भारत की जांच एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि जांच एजेंसियों के सूत्रों का ऐसा कहना है कि तालिबान कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.
डीआरआई के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक यह हीरोइन कंधार से हसन हुसैन लिमिटेड नाम की कंपनी से आयात किया गया था. आयात करने के वक्त में यह बताया गया था इस कंसाइनमेंट में टेलकम पाउडर है. इस कंसाइनमेंट को अफगानिस्तान से टैल्क पत्थरों के नाम पर आयात करने का दावा किया गया था. जिसे ईरान की बंदरगाह अब्बास पोर्ट से गुजरात की मुंद्रा पोर्ट के लिए भेजा गया था
नशे की यह खेप हैदराबाद के विजयवाड़ा में स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा आयात किए गए समान के अंदर छुपाकर लाया गया था. लेकिन DRI की विशेष खुफिया विंग को इस मसले की जानकारी हुई जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. डीआरआई के अधिकारियों ने शुरुआती तफ़्तीश के दौरान 2,988 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया और उसी दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जो एक कपल हैं और वो दोनों चेन्नई मूल के रहने वाले हैं. इस कपल के पास ही आयत -निर्यात का लाइसेंस था, जिसका प्रयोग हेरोइन की अवैध तस्करी के लिए किए जाने का आरोप है. लिहाजा इस मामले की भी आगे की तफ़्तीश की जा रही है.