बिजनौर|  उत्तर प्रदेश में इस समय मनप्रीत हत्याकांड सुर्खियों में है। मनप्रीत कौर बिजनौर के एक गांव की निवासी थी, जिसका शव बहुत ही खराब हालत में नेशनल हाइवे 74 के पास मिला था। मामले में पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार किया है जिसपर मनप्रीत की हत्या का आरोप है। कथित तौर पर नफीस और मनप्रीत के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनप्रीत पहले से ही शादीशुदा थी। लव के इस ट्रायएंगल के कारण ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।  
  जाकारी के अनुसार पुलिस ने पति की शिकायत के बाद नफीस के घर की तलाशी ली जहां से उसे कई सबूत ऐसे मिले जो नफीस की तरफ इशारा कर रहे थे। पुलिस ने नफीस को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की। पुलिस को दिए बयान में नफीस ने बताया कि मनप्रीत के साथ उसके संबंध थे। मनप्रीत पहले से शादीशुदा थी इसलिए नफीस को शादी वगेरह में फंसने का डर भी नहीं था। नफीस छुप-छुप कर मनप्रीत से मिलता रहता था। इस दौरान मनप्रीत को नफीस से प्यार हो गया। वह नफीस के साथ अपनी शादी तोड़कर रहना चाहती थी। वह नफीस को बार बार शादी के लिए बोल रही थी। नफीस की बेरूखी देखकर मनप्रीत ने उसे धमकी दी की अगर वह उसके साथ नहीं रहेगा तो वह उसकी शिकायत कर देगी और झूठे आरोप में फंसा देगी। इसके बाद नफीस ने मनप्रीत को मिलने के लिए बुलाया और ट्रक की केबिन में बैठकर दोनों बीयर पी-पी कर खूब घूमें। मनप्रीत नशे में डूब गयी। इसके बाद नफीस ने मनप्रीत को ट्रक की केबिन से बाहर निकाला और लोहे की रोड से खूब मारा। इतना कि मनप्रीत की खाले बाहर आने लगी। सांसे धीमी हो गयी। इसके बाद नफीस ने मनप्रीत को ट्रक के सामने फेंक दिया और उसे तब तक ट्रक से कुचलता रहा जबतक मनप्रीत मर नहीं गई। फिर नफीस ट्रक लेकर वहां से भाग गया।