अबुधाबी । आईपीएल 20-20 के मैच में आज आरसीबी और केके आर के बीच मुकाबला हुआ। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आरसीबी की शुरुआत ठीक नहीं हुई और पूरी टीम महज 92 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई। वहीं कोलकाता ने 93 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पहले 10 ओवर के खेल में मात्र एक विकेट के नुकसान पर जीत के लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई। टीम की जीत में शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 और वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेली।