ग्वालियर । केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। ऐसे में सिंधिया समर्थक भाजपाइयों में काफी जोश है और वह रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। यही कारण है कि ग्वालियर में प्रवेश के साथ ही पुरानी छावनी निरावली पॉइंट से सिंधिया को इंदौर से आ रहे विशेष रथ में सवार कर शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए महाराज बाड़ा गोरखी परिसर मंसूर साहब की दरगाह पर लाया जाएगा। यहां कुछ समय गुजारने के बाद वह वापस सराफा बाजार राममंदिर होते हुए जयविलास पैलेस जाएंगे।करीब 20 किलोमीटर उनका रोड शो शहर में चलेगा। इस दौरान 200 से ज्यादा स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत समारोह होगा। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने गृह नगर आ रहे हैं। उसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ता सिंधिया का भव्य स्वागत करना चाहता है। इसलिए उनका ग्वालियर में प्रवेश से लेकर जयविलास पैलेसे तक हर पॉइंट पर स्वागत किया जाएगा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने यह भी कहा कि इसके लिए हम सभी मंत्री मिलकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इंदौर से आ रहे रथ में सवार होंगे सिंधिया
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि केन्द्रीयमंत्री सिंधिया ग्वालियर में प्रवेश करने के साथ ही निरावली पॉइंट पर रथ पर सवार होंगे और जयविलास पैलेस तक इसी रथ में सवार होंगे। यह रथ इंदौर से आ रहा है। 22 सितंबर को जब सिंधिया का रोड शो है तो बारिश की संभावना है। इस रथ में सवार होने पर केन्द्रीय मंत्री बारिश से बचे रहेंगे। इसलिए यह विशेष रथ है। जब उनसे पूछा कि यह रथ पहले भी किसी रोड शो में उपयोग हुआ है या उसकी लागत क्या है। सिंधिया के लिए ही यह रथ बनवाया गया है। इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है। उनके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष, अन्य नेता भी इस पर कुछ नहीं बोले हैं।
यह रहेगा शोभा यात्रा या रोड शो का रूट
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर सीमा में प्रवेश करेंगे तो निरावली पॉइंट से उनका स्वागत शुरू होगा। यहां से वह रथ में सवार होकर निकलेंगे। निरावली पॉइंट से वह मोतीझील, बहोड़ापुर चौराहा, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरूद्वारा, मोती तबेला होते हुए नदीगेट, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज पहुंचेंगे। यहां से ओल्ड हाईकोर्ट, ऊंटपुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए बाड़ा गोरखी पहुंचेंगे। यहां मंसूर साहब की दरगाह पर पूजा अर्चना कर वापस रथ में सवार होकर सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राम मंदिर, छप्परवाला पुल, नदीगेट होते हुए जयविलास पैलेसे होंगे। इस दौरारन 200 से ज्यादा स्थानों पर उनका स्वागत होगा।
रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने गृहनगर में आ रहे हैं। ऐसे में वह विरोधियों को चुप कराने के लिए पूरी शक्ति के साथ प्रवेश करेंगे। इसके लिए सिंधिया समर्थन भाजपाई, मंत्रियों ने इसे टॉस्क के रूप में लिया है। रोड शो में हर एक नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक नेता पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जमा करने का टारगेट दिया गया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।