बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा स्थित स्काई अस्पताल के डायरेक्टर के अपहरण के मामले में पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में दबिश देकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें अस्पताल में ही पूर्व में कार्यरत दो डॉक्टर और एक टेक्नीशियन शामिल हैं। आरोपितों को रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल(42) का 19 सितंबर को अपहरण कर लिया गया था। वे शाम सात बजे अपने घर सूर्या विहार से फोर्ड कार से अस्पताल जाने के लिए निकले थे। काफी देर तक अस्पताल नहीं पहुंचने पर स्वजन उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन मोबाइल बंद बताया।
मामले की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से टीम ने जानकारी खंगाली। मामले में अस्पताल स्टाफ से बारीकी से पूछताछ की गई। इसमें पूर्व में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेंद्र मसीह, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ व टेक्नीशियन फिरोज खान के द्वारा प्रदीप अग्रवाल के साथ पैसे की लेनदेन की बात पर विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई।