घर के नल से जल भरकर - सभी चुकाते पूरा जलकर

भोपाल : घंसौर की ऊँची-नीची पहाड़ी के बीच बसे आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के रहवासी नर्मदा नदी का जल घर बैठे नल कनेक्शन के जरिये पायेंगे यह उन्होंने सोचा न था। जल निगम मध्यप्रदेश ने सिवनी जिले की जनपद पंचायत घंसौर के 15 ग्रामों को शामिल कर बनाई है झुरकी ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना। जलप्रदाय योजना में इन ग्रामों के सभी 1546 परिवारों को नल कनेक्शन दिए गये और पेयजल आपूर्ति के साथ ग्रामीणों की जल समस्या खत्म हुई।

झुरकी जल-प्रदाय योजनाओं के लिए परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित की गई है जो इसका संचालन, संधारण और जलकर राशि का संग्रहण करती हैं। जल-प्रदाय योजना के निरन्तर और समुचित संचालन के लिए आर्थिक व्यवस्था का भी मजबूत होना जरूरी है, जो ग्रामीणों के द्वारा जलकर जमा करने से होती है। जल निगम की इस परियोजना क्रियान्वयन इकाई को जलकर की राशि प्राप्त नहीं होना एक बड़ी कठिनाई के रूप में सामने आयी।

झुरकी क्रियान्वयन इकाई ने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जलप्रदाय योजना से जोड़कर, इसके लक्ष्य, उद्देश्य और लाभ की जानकारी दी। जल उपभोक्ताओं को जलकर भुगतान के लिए प्रेरित करने का काम “जल सखी” ने संभाला। जल सखियों ने अपने गाँव के घर-घर जाकर लोगों को जलकर राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने समझाया कि जल-प्रदाय योजना के बेहतर संचालन के लिए जलकर जमा करना जरूरी है। हम ऐसा नहीं करेंगे तो भविष्य में योजना के संचालन में कठिनाइयाँ आयेंगी।

जल सखी के प्रयास सफल हुए और आज झुरकी समूह जल-प्रदाय योजना से जुड़े सभी 15 गाँव के जल उपभोक्ता नियमित रूप से अपनी जलकर राशि जमा कर रहे हैं। “जल सखी” पूरी जिम्मेदारी के साथ जलकर जमा करवाने के कार्य कर रहीं हैं।