रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब लोगों के घर का सपना और महंगा हो गया है। पहले ही ट्रक हड़ताल के चलते महंगी हो चुकी सीमेंट के बाद अब सरिया की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी आ गई है। पहली बार सरिया की कीमतें 60 हजार रुपये प्रति टन पार होकर 63 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गई है। कारोबारी सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। सरिया व सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का असर मकानों की कीमतों में भी पड़ेगा और इनमें पांच फीसद तक बढ़ोतरी हो सकती है।
इस साल जनवरी में पहली बार पहुंचा था 58 हजार
सरिया इस साल जनवरी में पहली बार 58 हजार रुपये प्रति टन पहुंचा था। उसके बाद इसकी कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई थी और माह भर के अंदर ही यानि फरवरी में 46 से 47 हजार रुपये प्रति टन तक सरिया पहुंच गया। इसके बाद अचानक ही सरिया की कीमतों में फिर से तेजी शुरू हो गई और सरिया लगातार कीमतों में बढ़ोतरी बनी हुई है। जुलाई माह में हालांकि सरिया एक बार 60 हजार रुपये प्रति टन पहुंचा था। अब हालत ऐसे है कि बीचे पांच दिनों में सरिया की कीमतों में पांच हजार रुपये प्रति टन की तेजी आ गई है।