मध्य प्रदेश |लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव के कारण मध्य प्रदेश की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। शिवराज सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा खुद को बेदाग बताए जाने के बयान पर पलटवार किया है। मिश्रा ने कहा कि छाज बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें छिहतर छेद हैं।
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर उनके मुख्यमंत्रित्व काल में वल्लभ भवन में दलाली होने के आरोप लगाए थे जिसको लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके जवाब में कमल नाथ ने ट्वीट कर अपने आपको बेदाग बताया तो भाजपा को और मौका मिल गया।
सोमवार को शिवराज सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जमकर उनकी चुटकी ली। बयान को बुढ़ापा अहसास दिलाते हुए कहा कि वे भूल गए होंगे लेकिन उन पर तो सिख दंगे, भांजे रतुल पुरी का दाग, मुख्यमंत्री रहते आयकर छापे, तबादला उद्योग, अगस्तावेस्टलैंड जैसे दागों की श्रृंखला है।
कांग्रेस में भगदड़ मची है
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है। अभी जोबट और खंडवा में दिखाई दिया है। कुछ दिन और प्रतीक्षा करें, कई लोग भाजपा में आएंगे। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में हताशा और निराशा का माहौल है। दिग्विजय सिंह पर भी मिश्रा ने तंज कसा कि जब उन्होंने अरुण यादव को बधाई दी थी तो यह समझ आ गया था कि वे आशीर्वाद दे रहे हैं या बद्दुआ।
कमल नाथ अपनी पार्टी में ही ढाई घर चलते हैं
कमल नाथ रेस की चुनौती देते हैं लेकिन अपने ही घर में ढाई घर चलते हैं। किसी के जमीर को चोट करेंगे तो वह अरुण यादव बनेंगे। अरुण यादव की पटकथा तो तब लिख दी गई थी कि कमलनाथ समर्थक यह कह रहे थे कि उनकी तो एक हजार एकड़ जमीन है। वे कॉलेज चलाने में व्यस्त हैं। तभी उन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया था।