उदयपुर । जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में रविवार को एक नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक पेड़ पर एक ही रस्सी से बने फंदों पर लटके मिले। मिली जानकारी के अनुसार सेमारी थाना क्षेत्र के ढनकावाड़ा गांव के समीप जंगल में दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। दोनों नाबालिग थे। ग्रामीणों से पता चला कि दोनों ढनकावाड़ा गांव हैं और उनके परिजनों से पता चला कि दोनों एक-दूसरे से शादी कराने के लिए जिद कर रहे थे, लेकिन परिजनों ने इसके लिए तैयार नहीं थे। जिससे नाराज होकर संभवत: दोनों ने यह कदम उठा लिया।
थानाधिकारी कर्मवीर सिंह सका कहना था कि आत्महत्या करने वाले दोनों नाबालिग एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के शव सेमारी के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन पहुंचाए गए तथा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शव परिजनों के हवाले कर दिए।