भोपाल में हमीदिया अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे आग लग गई। घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर ठेकेदार ने रॉ-मैटेरियल रखा है। इसी में आग लगी। इसके बाद बिल्डिंग से अचानक धुंआ निकलने लगा। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।