नई दिल्ली । आने वाले सालों में देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूल आधुनिक होंगे। इसके तहत सरकारी स्कूल की छठी मंजिल पर स्विमिंग पूल बना जा रहा है। अब तक यह सुविधा सिर्फ निजी स्कूलों में होती थी, लेकिन दिल्ली सरकार यह सुविधा सरकारी स्कूल में भी मुहैया करा रही है। कुल मिलाकर दिल्ली के सरकारी स्कूल कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जिसके तहत स्कूल की छठी मंजिल पर स्विमिंल पूल भी होगा। यह बात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मेहरामपुर में इस स्कूल के शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में देश का सबसे अत्याधुनिक सरकारी स्कूल तैयार कर रही है। इसमें छठी मंजिल पर स्विमिंग पूल मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा, इस स्कूल की छत पर बास्केट बाल, टेनिस कोर्ट और बालीबाल कोर्ट होगा। इतना ही नहीं, इस स्कूल में ओपन एमपी थिएटर के साथ आडियोटोरियम भी बनाया जाएगा। स्कूल में स्पोर्ट्स सारी फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी।