भोपाल | नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना संभव नहीं है। वे उन लोगों में से एक हैं, जो इतिहास बनाते हैं। विपक्ष के बेतुके सवालों से अविचलित मोदी जी राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद और राष्ट्रधर्म के साथ भारतमाता के गौरव को सारी दुनिया में स्थापित करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आज लोग उनमें एक विश्व नेता की छवि देख रहे हैं। वे भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों को साध रहे हैं।
यह बात प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब डा. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब हर रोज कोई न कोई घोटाला सामने आता था। पाकिस्तान और चीन डरा रहे थे। आतंकी कहीं भी हमला कर देते थे, लेकिन मोदी जी में लोगों ने राष्ट्र की सुरक्षा देखी। अब आतंकियों और आतंकवाद पर हमले हो रहे हैं, लेकिन ये विकास और राष्ट्रवाद विपक्षियों को दिखाई नहीं देता।
डा. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब सरस्वती शिशु मंदिर जैसी संस्था पर सवाल उठा रहे हैं। देश को तोड़ने और बिखराव की राजनीति के लिए सारे दल एक हो जाते हैं। वो कन्हैया कुमार कांग्रेस में आ गए हैं, जो भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाते हैं। वो जिग्नेश भी कांग्रेस में आ गए हैं, जो समाज तोड़ने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन वर्तमान में जो विपक्ष है, वो हर काम की आलोचना करता है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि मोदी जी मैन आफ डेवलपिंग इंडिया हैं। उन्होंने अपने काम के आधार देश का भरोसा जीता और हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा को सारी दुनिया में स्थापित किया है। उनके बारे में अलग-अलग राय रख सकते हैं, लेकिन इस बात पर सब एकमत हैं कि मोदी जी ने देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने तथा गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में प्रभावी काम किया है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवींध यति ने किया एवं डा. दीपक मेहता ने आभार माना।