गोपालगंज | जिले के महम्मदपुर थाने के देवकुली गांव में बुधवार की देर रात पीट-पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृत अधेड़ स्वर्गीय सहदेव ठाकुर के पुत्र उपनेत ठाकुर उर्फ हीरो ठाकुर थे। घटना के संबंध में बताया गया कि उपनेत ठाकुर उर्फ हीरो ठाकुर का पड़ोस में ही कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा था।
भूमि विवाद को लेकर उपनेत को घर में ले जाकर हाथ पैर बांधकर पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैकुंठपुर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। गोपालगंज जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।