झारखंड | जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह से पूछताछ की। रंजय हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी हर्ष सिंह से सिंफर गेस्ट हाउस में सीबीआई टीम ने केस के सिलसिले में जानकारी ली।
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या मामले की सुनवाई उत्तम आनंद के न्यायालय में ही हो रही थी। सीबीआई की टीम ने तीन दिन पूर्व हर्ष सिंह को नोटिस देने उनके धैया स्थित आवास गई थी। लेकिन दिल्ली में रहने के कारण उन्हें नोटिस नहीं दिया जा सका था।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से धनबाद पहुंचते ही हर्ष सिंह सिंफर गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां उन्हें नोटिस रिसिव कराते हुए सीबीआई ने कई सवाल किए। इस दौरान करीब एक घंटे तक हर्ष सिंह सिंफर गेस्ट हाउस में रहे। सीबीआई ने अभी हर्ष से औपचारिक पूछताछ की है या अनौपचारिक, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
हालांकि सीबीआई की टीम जरूरत पड़ने पर फिर से पूछताछ के लिए हर्ष सिंह को बुला सकती है। सीबीआई ने मंगलवार को रंजय सिंह को गोली मारने के आरोपी नंद कुमार उर्फ मामा से भी पूछताछ करने की इजाजत न्यायालय से ली थी। चर्चा है कि बुधवार को एक टीम रांची होटवार जेल जाकर नंद कुमार से भी पूछताछ की। हालांकि नंद कुमार से पूछताछ की पुष्टि नहीं हो सकी।