रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केदारधाम पहुंचने वाले हैं. पीएम करीब 3 घंटे केदारधाम में रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ धाम में पहले चरण में हो चुके कामों का लोकार्पण करेंगे. यही नहीं मोदी दूसरे चरण में करीब 120 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी केदारनाथ धाम में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का ऐलान करेंगे. मोदी केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की समाधि और उनकी मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. पीएम के दौरे से पहले केदारनाथ में सारी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं.पीएम मोदी वहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही उनके वहां पर आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण होगा इस प्रतिमा का निर्माण कार्य 2019 में शुरु हुआ था. यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है. साल 2013 की त्रासदी में आदि शंकराचार्य की समाधि नष्ट हो गई थी. पुनर्निर्माण के बाद इसका स्वरूप और भी भव्य होगा. प्रधानमंत्री ने खुद इस परियोजना की लगातार समीक्षा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्था पथ और घाट और मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ का भी उद्घाटन करेंगे. वे तीर्थ पुरोहित घरों और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल का भी उद्घाटन करेंगे.