दुबई: दो अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि ईरान ने पिछले महीने ओमान की खाड़ी में वियतनामी झंडे वाले एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था और उसे अब भी बंदर अब्बास में रोक कर रखा है.

जब्त टैंकर बंदर अब्बास तट पर खड़ा
अधिकारियों ने बताया कि अर्धसैनिक बल ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के जवानों ने 24 अक्टूबर को हथियारों के दम पर एमवी साउथिस टैंकर पर नियंत्रण कर लिया. अमेरिकी बलों ने इस घटना की निगरानी की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि टैंकर ईरानी जलक्षेत्र में चला गया था. हालांकि अभी तक टैंकर जब्त किए जाने का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में वियतनाम में अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका. जब्त टैंकर मंगलवार को बंदर अब्बास तट पर खड़ा था.

अधिकारियों ने इन शर्तों पर दी खास जानकारी
आपको बता दें कि दोनों अमेरिकी अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि इस सूचना को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी तब दी, जब ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड और अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित पांचवें बेड़े के बीच टकराव के बारे में विरोधाभासी खबरें दीं.