प्रतिभाओं को दिया सम्मान- सिंध सेवा संगम और ओम श्री परमेश्वर मंदिर संस्था की अभिनव पहल

0

 प्रतिभाओं को दिया सम्मान- सिंध सेवा संगम और ओम श्री परमेश्वर मंदिर संस्था की अभिनव पहल

पुरस्कार,प्रोत्साहन पाकर प्रतिभाओं में आता है निखार-शमनानी


डॉक्टर, प्रोफेसर,इंजीनियर और स्पोर्ट्स में जिले का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर दिया प्रोत्साहन

खंडवा-बच्चों के प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस,बाल दिवस पर जिए सिंध सेवा संगम और ओम श्री पद्मेश्वर मंदिर संस्था के तत्वाधान में खंडवा शहर के कुछ प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह पद्मेश्वर मंदिर पदम नगर इंदौर रोड में रखा गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मनोहर शामनानी ने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना सामाजिक जिम्मेदारी है। प्रतिभाएं प्रोत्साहन पाकर और अधिक निखरती हैं। इसके साथ ही ऐसे आयोजन जिनमें प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाता है उनसे प्रेरणा पाकर कई नई प्रतिभाएं जन्म लेती हैं।
उन्होंने कहा यह प्रतिभाशाली बच्चे ही परिवार समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। इसलिए प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए।
इस आयोजन में संस्था ने सिविल अस्पताल में सेवाएं दे रहीं डॉ प्राची अग्रवाल जो डेंटल सर्जन है और अपनी सेवाएं सरकारी अस्पताल में दे रही है। सिविल इंजीनियर शेफाली शुभम कपूर जो पॉलिटेक्निक कॉलेज में बच्चों को पढ़ाती हैं। मेधावी बालिका जिले की जलपरी मेघा मनोज सेन जिन्होंने बिना कोचिंग लिए अपने तैराकी के सफर की शुरुआत की और आज वह सफल स्विमिंग कोच हैं। सभी प्रतिभाओं ने मंच से अपनी सफलता का श्रेय परिवार और ईश्वर को दिया।



टीम की अध्यक्ष पायल गोलानी ने कहा हमें इन बच्चों पर गर्व है। इन बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन ने आज इतना काबिल बनाया है।सभी बच्चों को संस्था की ओर से नंदा चंचलानी व लक्ष्मी गोलानी द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया।
संस्था के अध्यक्ष मनोहर श्यामनानी,प्रदेश उपाध्यक्ष संजना खत्री व संस्था की अध्यक्ष पायल गोलानी ने प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र व उपहार दिया। कार्यक्रम का आयोजन मनोहर शामनानी के नेतृत्व में किया।
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं शिक्षा ही जीवन है- संजना खत्री
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष संजना खत्री ने कहा कि शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं शिक्षा ही जीवन है। हम प्रत्येक व्यक्ति,प्रत्येक घटना और समाज मे किये जा रहे श्रेष्ठ कार्यों से प्रेरणा लेकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी समर्पण भाव से की गई निस्वार्थ सेवा और परमार्थ की भावना से हमारा शहर निश्चित ही लाभान्वित होगा। आपकी उपस्थित दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगी।


आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष पायल गोलानी ने प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत लगन और से प्राप्त यह मुकाम लोगों के लिए सेवा कार्य समाज की अन्य किया गया सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी सम्मान प्राप्त कर बच्चों व परिवार जनों ने हर्ष व आभार व्यक्त किया।
मुख्य शाखा अध्यक्ष शामनानी ने बताया संस्था लगातार सेवा का कार्य कर रही है।इस ठंड के मौसम में कंबल,शॉल और टोपे का वितरण का कार्य कर रही है। यह कार्य निरंतर ठंड के मौसम में चलता रहेगा। परमेश्वर महादेव मंदिर में भी यही कार्य निरंतर किया जा रहा है। वरिष्ठ भक्तजनों को जरूरतमंदों को ठंड की सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !