शाम तक रही हुरियारों की हुड़दंग-
फाग गीतों की रही धूम,बच्चों और महिलाओं ने जम कर लिया रंगों का आनंद
पोलाह में लगा मेला रात में राई नृत्य,
शैलेन्द्र जैन/राकेश भवरे
(Uni.Riporter)
(Uni.Riporter)
नगर सहित आसपास के क्षेत्र में रंगों होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह से होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर होली के दर्शन किए। जहां लोगों ने होली की पूजा अर्चना कर गेहूं की बाली भुनी,होली में नारियल,कपूर और इलाइची डालकर सुख शांति सम्रद्धि और आरोग्य की कामना की। धुलेंडी पर्व पर सुबह से ही
बच्चों युवाओं और महिलाओं में रंग गुलाल खेलने को लेकर गजब का उत्साह नजर आया। यह उत्साह शाम तक निरन्तर विभिन्न स्थानों पर देखा गया। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया गया। ढोल और डीजे की थाप पर होली गीतों पर लोग जमकर नाचे।
घरों तक पहुंची महिलाओं और बच्चों की टोली-
होली पर्व मनाने को लेकर बच्चों और महिलाओं मर भी खासा उत्साह नजर आया बच्चों ने एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालकर खुशियां बांटी। नगर की कॉलोनियों और पुरानी बस्ती में महिलाओं और बच्चों की टोली ने जमकर होली खेली। एक दूसरे के साथ गुलाल लगाकर गले मिल होली की शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी अपनी टोली बनाकर जमकर रंग खेला। वहीं ढोल और डीजे लगाकर भी होली गीतों पर गली मोहल्ले में हुरियारों की टोली नाचती गाती उत्सह मनाती रही।
पारंपरिक फाग गीतों की रही धूम-
नगर में सामाजिक क्षेत्रीय संगठनों ने फाग गीत गाकर होली मनाई। हरदा,बैतूल,छिंदवाड़ा महाराष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रीय बंधुओं ने अपने अपन जिले की सिराली तहसील मुख्यालय के रामपुरा वार्ड में आदिवासी समाज के लोगों ने फाग गीत गाकर फागोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वही बच्चों एवं युवाओं की टोलियां शहर में घूमी जहां एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई।
दिन भर गस्त करती रही पुलिस-
नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतलापुर और मंडीदीप पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये। सतलापुर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की 4 टीमों सहित बिट प्रभारी दिनभर गस्त करती रही। मंडीदीप प्रभारी नरेंद्र पांडे ने बताया कि होली के दौरान हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को लेकर शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पोलाह में लगे मेले और गांवों में पुलिस जवान तैनात किए गए। दिन भर नगर इन शांति के साथ होली का पर्व मनाया गया।
पोलाह में लगा 2 दिवसीय मेला-
पोलाह के पूर्व सरपंच महेंद्र मैथिल ने बताया नगर के पोलाह में खंडेराव बाबा का प्राचीन स्थान है। यहां श्रद्धालुओं की मनौती पूर्ण होने पर विशेष पूजा अर्चना करने का मान्यता है। मान्यता अनुसार लोग यहां भेंट चढ़ाते हैं। यहां आज से दो दिवसीय मेले भी लगता है।यह मान्यता मनाने वाले लोग राई नृत्य करवाते है। रात में होने वाले इस राई नृत्य को देखने बड़ी सांख्य में नगर सहित आसपास के लोग आते है।