त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव- भगवान शिव अवतरण का दिया सन्देश सोंच में सकारात्मक बदलाव लाने, स्वयं समाज और देश में खुशहाली लाने दिलाया संकल्प।

0

त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव-

भगवान शिव अवतरण का दिया सन्देश सोंच में सकारात्मक बदलाव लाने,

स्वयं समाज और देश में खुशहाली लाने दिलाया संकल्प।

https://studio.youtube.com/video/B0BIEtYsVHM/edit

नगर के पटेल नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में आज 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की छत्रछाया रूपी ध्वज भी फहराया गया। संस्थान की राजयोगिनी बीके डॉक्टर रीना ने जनसमूह को ईश्वरीय संदेश देते हुए लोगों को प्रेम,शांति,सद्भावना एकता,भाईचारा एवं सद्भावना का संदेश दिया। उन्होंने ने जनसमूह को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।

दृष्टिकोण में बदलाव से जीवन परिवर्तन-

मोटिवेशनल वक्ता डॉ रीना ने जीवन में सकारात्म बदवाल लाने की टेक्नीक बताते हुए कहा कि हर कार्य परमात्मा का कार्य समझ कर करें।उन्होंने कहा कि काम सभी करते हैं लेकिन प्रत्येक व्यक्ति केकाम करने में उनके भाव अलग अलग होते है। किसी के लिए काम मजबूरी है,किसी के लिए आवश्यकता तो वही कार्य जब परमात्मा को उपस्थित मानकर परमात्मा का कार्य मानकर करते हैं तो भाव बदल जाते हैं और हम उस कार्य को करते हुए खुद को शौभाग्यशाली मानते हैं, कि परमात्मा ने इस कार्य के लिए मुझे चुना। दृष्टिकोण में इस सकारात्म बदलाव से आपके जीवन बदल आ जायेगा। हमें बदलाव के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि महिलायें सृजन कर्ता हैं। वह घरपरिवार समाज और राष्ट्र सृजन की महत्वपूर्ण कढ़ी हैं। हम सबके सहयोग से न सिर्फ अपना अपने परिवार समाज के साथ संसार को सुखी बनाया जा सकता है।

शिवजयंती का महत्व-

दीदी डॉ रीना ने बताया कि माउंट आबू , राजस्थान में जहां से संस्थान विश्व के 140 देशों में बीस प्रभागों के माध्यम से जन-जन का जीवन श्रेष्ठ बनाने का कार्य कर रही हैं। भोपाल से पधारी ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉक्टर रीना दीदी ने परमपिता परमात्मा शिव भगवान के अवतरण दिवस मनाते हुए कहा कि शिव हम सभी को श्रेष्ठ ज्ञान व राजयोग के माध्यम से दिव्य गुणों से भरपूर देवी और देवता जैसा जीवन बना रहे हैं। सकारात्मक सोच की शक्ति मनुष्य को निडर और मजबूत बनाती हैं जिससे हर कार्य में सफलता मिलती हैं।


आध्यात्मिकता से कलह क्लेशों का समाधान संभव-
उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारीज संस्थान पूरे विश्व में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सर्व परेशानियों कलह क्लेशो का अंत आध्यात्मिकता से ही संभव हैं।बी के डॉक्टर रीना दीदी ने कहा कि हमें शिव परमात्मा को अपने अंदर के सभी विकार धतूरे रूपी बुराई को व हर कमी कमजोरी, अवगुणों को परमात्मा शिव पर अर्पित कर सच्ची शिवजयंती मनानी हैं।

अवगुणों को दूर करने दिलाया संकल्प-


सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी ने कहा कि हमें शिव परमात्मा को अपने अंदर के सभी विकार धतूरे रूपी बुराई को व हर कमी कमजोरी,अवगुणों को परमात्मा शिव पर अर्पित कर के सच्ची शिवजयंती मनानी है। कुमारी श्री बहन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को परमात्मा की याद से आनंदित कर दिया। समापन पूर्व। रीना दीदी ने सभी को सुख,शांति,प्रेम और परस्पर सद्भावना से रहने का संकल्प दिलाया।

ब्रहमकुमारी बहनों से सीखें प्रसन्न और सुखी रहने के गुण-

नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा सामाजिक उत्थान और चरित्र निर्माण में ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक व्यक्ति को यह जरूर सोंचना चाहिए कि ऐसा कुछ कर जाएं जिससे हमें याद रखा जाए। सकारात्मक वैचारिक परिवर्तन और सुसंस्कारों के लिए आश्रम की सदाचारी बहनों से जुड़कर सीखने की जरूरत है।



सामूहिक संकल्प में यह रहे उपस्थित-

भगवान शिव ध्वज के नीचे प्रेम शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष पुष्पा साहू पार्षद दीपिका जैन,सुरेंद्र जैन,जगदीश शर्मा हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष मुरली धर्मवाणी, विनय कुमार परिहार,बीके रिचा,कुंती,आरती, बीके सतीश भाई,राम भाई, बीके शांतनु भाई, बीके सोनाली,भगवादास सहित नगर ब्रहमकुमारी सेवाकेंद्र के भाई बहन उपस्थित रहे।




मंडीदीप सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी ने उपस्थित सभी भाई बहनों का सम्माननीय अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कुमारी श्री बहन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को परमात्मा की याद से भरपूर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !