प्रभु प्रेम नेत्रालय, की 7वीं वर्षगांठ पर सेवा समर्पित आयोजन- डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित, भावनात्मक उद्बोधन और भविष्य की योजनाओं की घोषणा

0

 


 📍 भोपाल | 22 जून 2025
प्रभु प्रेम नेत्रालय, भोपाल द्वारा अपनी 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित "नेत्र ज्योति सेवा समारोह" अत्यंत गरिमामयी और भावनात्मक वातावरण में होटल राजहंस अभिनंदन, बायपास रोड, 11 मील, भोपाल में संपन्न हुआ।

🪔 दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय प्रभु दयाल मारन जी की धर्मपत्नी सरला देवी मारन एवं छोटे भाई कमलचंद मारन जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 इस अवसर पर स्व. प्रभु दयाल मारन एवं स्व. प्रेमचंद मीना जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





🎞️ 7 वर्षों की सेवा यात्रा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन
कार्यक्रम में नेत्रालय की 7 वर्षों की सेवा यात्रा पर आधारित एक भावनात्मक लघु डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ग्रामीण शिविरों, छात्राओं को नि:शुल्क सेवा, मरीजों की संघर्ष गाथाएं और संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया।

👁️ 25,000 से अधिक ऑपरेशनों में 5,000+ निशुल्क ऑपरेशन
इस अवसर पर 'प्रभु दयाल मारन नेत्र ज्योति योजना' का विशेष उल्लेख किया गया, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी 2023 को प्रभु दयाल मारन जी की जयंती पर हुई थी।
 डॉक्यूमेंट्री में यह भी बताया गया कि नेत्रालय द्वारा अब तक 25,000 से अधिक नेत्र ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,000 से अधिक ऑपरेशन पूर्णतः नि:शुल्क रहे — विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और ग्रामीण जरूरतमंदों के लिए।
 इस योजना के अंतर्गत हर माह दो नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनसे हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

🩺 डॉ. मनीष मारन का प्रेरणादायक संदेश
डॉ. मनीष मारन ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में डॉ. प्रियंका मारन और राजेश मीना को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सेवा, समर्पण और निरंतर परिश्रम से इस संस्था को एक आदर्श मॉडल में परिवर्तित कर दिया है, जो समाज के लिए एक मिसाल है।

🌸 डॉ. प्रियंका मारन का भावुक आभार व उद्बोधन
डॉ. प्रियंका मारन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा:
“यह सपना मैंने तब देखा था, जब मैं 24–25 वर्ष की थी।
 मुझे आंखों की रौशनी से ज़्यादा लोगों की जिंदगी में उजाला भरने की चाह थी।
 आज जब हज़ारों मरीज ठीक होकर जीवन जी रहे हैं, तो लगता है कि मेरा सपना अब समाज का सपना बन गया है।
 मुझे मेरे काम से बेइंतहा प्यार है, और वही प्रेम मुझे हर सुबह सेवा के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने आगे कहा:
“मेरा उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं,
 बल्कि संपूर्ण जन समुदाय और विशेषकर महिलाओं के लिए अंधत्व निवारण करना है —
 यानी उस अंधकार को मिटाना, जो जीवन को थामे हुए था…
 और वहाँ रोशनी भरना, जहाँ कभी कोई उम्मीद नहीं थी।”

👥 सम्मानित अतिथियों, पत्रकारों व नगरजनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य समारोह में भोपाल के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, स्वयंसेवकों और परिजन-मरीजों की विशेष उपस्थिति रही।
 सभी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं और आशीर्वचन दिए।

🎯 राजेश मीना द्वारा संकल्पों की घोषणा
कार्यक्रम के अंतिम चरण में राजेश मीना ने मंच से सात वर्षों की सेवा यात्रा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए आगामी सेवा योजनाओं की घोषणा की।
 उन्होंने कहा:
“हमने इन सात वर्षों में सीखा है कि सेवा केवल चिकित्सा नहीं,
 वह जीवन का दर्शन है।
 अब हमारा लक्ष्य है – तकनीक, गति और करुणा के साथ
 हर जिले और हर ज़रूरतमंद तक पहुँचना।
यह सिर्फ 7 साल की यात्रा नहीं,
 यह उस अंधकार से प्रकाश की यात्रा है…
 जो हर आंख, हर जीवन को रोशन कर रही है।”
राजेश मीना ने तकनीकी उन्नयन, महिला केंद्रित स्वास्थ्य अभियानों और ग्रामीण विस्तार के नए संकल्पों को साझा करते हुए सभी अतिथियों व सहयोगियों का हृदय से आभार जताया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

🪔 प्रभु प्रेम नेत्रालय – जहां सेवा, संकल्प और रोशनी मिलते हैं एक दिशा में...
 📍 स्थान: प्रभु प्रेम नेत्रालय, भोपाल
 📞 संपर्क: 6264811623,


 

    
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !