महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने तथा अपराधों को रोकने के लिए किया जागरूक

0

 महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने तथा अपराधों को रोकने के लिए किया जागरूक

एसपी अग्रवाल के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च 

 हुआ सेफ सिटी कार्यक्रम का आयोजन

AKHILESH BILLORE

HARDA (UNI REPORTER)

एसपी अग्रवाल के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च 

   HARDA - शासन की मंशानुरूप प्रदेश के शहरों एवं सार्वजनिक स्‍थलों को महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्‍चों के लिये सुरक्षित व हिंसा मुक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्‍वाधान में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस का तीन दिवसीय कार्यक्रम 08 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर गत दिवस 09 मार्च 2021 को प्रात: 8 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेफ सिटी कार्यक्रम अंतर्गत चिन्‍हित हॉट स्‍पॉट नेहरू स्‍टेडियम से अस्‍पताल चौराहे तक सेफ्टी वॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमुदाय को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये हरदा शहर में सुरक्षित वातावरण बनाने तथा महिलाओं को स्‍वयं हिंसा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। प्रशासक वन स्‍टॉप सेंटर सुचिता एक्‍का द्वारा पीडि़त महिलाओं की सहायतार्थ महिला हेल्‍प लाईन नम्‍बर 181 व वन स्‍टॉप सेंटर में प्रदाय की जाने वाली सहायता आश्रय, परामर्श, पुलिस, विधिक, चिकित्‍सा सहायता आदि से अवगत कराया गया।

      कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, महिला अपराध शाखा डीएसपी सोनम झरबड़े तथा अन्‍य पुलिस अधिकारी, प्रशासक वन स्‍टॉप सेंटर सुचिता एक्‍का, शहरी परियोजना पर्यवेक्षक एवं चाइल्‍ड लाईन की टीम उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !