अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित प्रतिभागी 20 जून तक अपनी प्रविष्ठियां भेजने के लिए लिंक को क्लिक करें https://forms.gle/1vUxV2xTASrXid3A6

0

  अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं  आयोजित 

प्रतिभागी 20 जून तक अपनी प्रविष्ठियां भेज सकते हैं। 


अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में  प्रविष्ठियां भेजने के लिए  निम्न लिंक को क्लिक करें। https://forms.gle/1vUxV2xTASrXid3A6

  मंडीदीप-  अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण पखवाड़े का शुभारंभ 5 जून से किया गया है। प्रतिवर्ष विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं कतिया गौरव परिवार द्वारा 5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण पखवाडा मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना के कारण ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति भाग ले सकता है। 

 जानकारी देते हुए विश्वामित्र परिषद के सचिव व कतिया गौरव परिवार के संयोजक अनिल भवरे ने बताया कि इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा! इसके अंतर्गत पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका उद्देय स्वजनों में गुणों का विकास प्रोत्साहन और आपसी घनिष्ठता बढाना है। 

      प्रतियोगिता 5 विधाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। जिनमें चित्रकला कविता लेखन निबंध लेखन स्लोगन लेखन के माध्यम से प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने विचार अभिव्यक्त कर सकेंगे। अपनी रचनाओं पर प्रत्येक प्रतिभागी को ‘‘रचाना मौलिक है’’ लिख कर हस्ताक्षर करना है। साथ ही प्रतिभागी का नाम, आयु वर्ग, रचना का शीर्षक विषय जैसे-  पर्यावरण संरक्षण,कोरोना से संरक्षक बचाव और उपाय या प्रकृति और मानव समाज लिखना है। माता पिता का नाम, पूर्ण पता और सम्पर्क नम्बर लिखना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता के विषय होंगे :-  

1 पर्यावरण संरक्षण                

 2   कोरोना से संरक्षक बचाव और उपाय            

 3 प्रकृति और मानव समाज

प्रतियोगिता 5 जून से प्रारंभ होगी प्रति प्रतिभागी 6 जून शाम तक अपनी प्रविष्टियां भेज सकेंगे प्रतियोगिता को 3 आयु वर्ग में बांटा गया है जो निम्न है

आयु वर्ग :-A-  6-12,     वर्ग  B- 13- 24, वर्ग C- 25- 60 

प्रतिभागी पोस्टर बनाने में पेन, पेंसिल, वाटर कलर, पेस्टल कलर, वैक्स कलर आदि का उपयोग कर सकते हैं

उपरोक्त विषय या विषयों मे से किसी एक विषय पर चित्र बना कर अपने हस्तलिखित नाम एवं कक्षा के साथ सही एंगल से फोटो खींचकर whatsapp नंबर 9009035147 पर या katiyagourav@gmail.com या दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकरी के साथ अपलोड कर दिनांक 20 jun  2021 को शाम 8 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजेंगे      

👉  सभी प्रतिभागियों को फ़ोटो के साथ e प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

👉 समाज के विद्वानों द्वारा चयनित प्रथम,द्वतीय व तृतीय व सांत्वना  पुरस्कार 2, किसी आयोजन में मंच पर दिए जा सकेंगे।

👉 तीनो श्रेणियों में से प्रथम प्रमुख 5 - 5 लोगों को मंच से पुरस्कृत किया जा सकेगा। 

👉 निर्णायक मंडल में  कतिया गौरव परिवार के सम्माननीय कवि,चित्रकार, लेखकों का निर्णय सर्वमान्य होगा।

 सामाजिक संस्था विश्वामित्र सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं कतिया गौरव परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए जाएंगे!

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  निम्न लिंक को क्लिक करें। https://forms.gle/1vUxV2xTASrXid3A6

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !