जिले में वैक्सीनेषन महाअभियान आज से प्रारंभ - ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए हैं 219 वैक्सीनेषन सेंटर्स

0

 जिले में वैक्सीनेषन महाअभियान आज से प्रारंभ

ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए हैं 219 वैक्सीनेषन सेंटर्स
अभियान के पहले दिन 30 हजार लोगों के वैक्सीनेषन का रखा गया है लक्ष्य

रायसेन - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शत-प्रतिषत पात्र लोगों का कोविड वैक्सीनेषन सुनिष्चित करने के लिए प्रदेष के साथ-साथ रायसेन जिले में भी 21 जून से वैक्सीनेषन महाअभियान प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर उमाषंकर भार्गव ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेषन सुनिष्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में कुल 219 वैक्सीनेषन सेंटर्स बनाए गए हैं, जिन पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निःषुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में सभी के समन्वित प्रयासों से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना संक्रमण फिर बढ़ सकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव का वैक्सीनेषन ही सबसे सटीक उपाय है, इसलिए जरूरी है कि सभी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीनेषन लगवा लें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीनेषन हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। हमारा प्रयास है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा कर लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान की जाए। महाअभियान के पहले दिन 21 जून को जिले में 30 हजार लोगों के वैक्सीनेषन का लक्ष्य रखा गया है।

महाअभियान के लिये जन-जागृति

कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में लाउडस्पीकर, मुनादी के माध्यम से लोगों को महाअभियान की जानकारी देने के साथ ही वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वॉलिंटियर्स, एएनएम, आंगनबाड़ी और आषा कार्यकर्ता, कोटवार सहित अन्य मैदानी अमले द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेषन की समझाईष दी जा रही है।

कलेक्टर ने सभी वर्गो से की अपील

कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में 21 जून से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेषन महाअभियान में सभी वर्गो से सक्रिय भागदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने सभी धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी, सभी स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां, कोरोना वॉलिंटियर्स, प्रस्फुटन समितियों सहित सभी वर्गो से वैक्सीनेषन महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेषन हेतु प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी अपने परिवार, आसपड़ोस और  जान-पहचान के पात्र लोगों से पूछे कि क्या उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, अगर नहीं लगवाई है तो 21 जून को वैक्सीनेषन सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोरोना मुक्त जिला बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !