विश्व पर्यावरण दिवस पर पीसीबी इकोसिस्टम रिस्टोररेशन थीम पर आयोजित कराएगा, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता
![]() |
https://i.pinimg.com/474x/f6/3f/c1/f63fc1b893f6b2b0a7983756a9f99df3.jpg |
मंडीदीप। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में प्रदूषण नियंत्रण मंडल (पीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय मंडीदीप द्वारा इको सिस्टम रिस्टोररेशन थीम पर स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं से वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि 5 जून को प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषय पर प्रतिवर्ष एक मुख्य विषय (थीम) निर्धारित किया जाता है। जिस पर पूरे विश्व में पर्यावरण संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यूएनई पी ने इस वर्ष इसकी थीम इको सिस्टम रिस्टोररेशन रखी है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय ने पर्यावरण जागरूकता हेतु रायसेन, होशंगाबाद एवं हरदा जिले के प्रमुख संस्थानों को पौधरोपण कराने ,इकोसिस्टम रिस्टोररेशन विषय पर बेबीनार /वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाद विवाद प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी एवं बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगी शुक्रवार 4 जून तक आरओएमपीपीसीबीमंडीदीप@ जीमेल डॉट कॉम अथवा मोबाइल नंबर 8817177188 पर संपर्क कर सकते हैं। रीजनल ऑफिसर द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कार्यालय की ओर से पुरस्कृत कर प्रमाण भी पत्र दिया जाएगा।