6 पिस्टल 26 कारतूस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,3 को भेजा जेल,एक 29 तंक रिमांड पर -3 आरोपी हरदा एक बैतूल के चिचोली का

0

 6 पिस्टल 26 कारतूस के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,3 को भेजा जेल,एक 29 तंक रिमांड पर

- आराेपियाें में 3 हरदा के एक बैतूल जिले के चिचाेली का

पुलिस ने पकड़े हथियार तस्करी के आराेपी।

-खरगाेन जिले के भीकनगांव के सैलाना से सिकलीकराें से खरीदे

-हरदा,बैतूल,इंदाैर,नरसिंहपुर में बेचने का किया खुलासा,खरगाेन गाेटेगांव टीम रवाना

-एसपी बाेले,अवैध हथियार पकड़ाने पर थाना प्रभारी काे मिलेंगे प्रति हथियार 1 हजार  रुपए

हरदा। खरगाेन जिले के भीकनगांव के सैलाना गांव से सिकलीकराें से अवैध पिस्टल लाकर हरदा और आसपास के जिलाें में बेचने के मामले में पुलिस काे बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 6 अवैध पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस के साथ 4 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें 3 आराेपी हरदा और एक बैतूल जिले के चिचाेली का है। मुख्य आराेपी मृत्युंजय उर्फ भाेला कविशेखर पिता सत्येंद्र जाति बंगाली कायस्थ उम्र 39 साल निवासी बंगाली काॅलाेनी 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर है। गिराेह में शामिल नीतिशकांत पिता कृष्णकांत उम्र 25 साल जाति बंगाली सुतार निवासी बंगाली काॅलाेनी हरदा,जितेंद्र उर्फ विकल्प पिता दीपक साेनकर उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी लाॅज के सामने स्टेशन राेड हरदा, और विकास उर्फ गब्बू आर्य  पिता महादेव आर्य,जाति कलार उम्र 28 साल निवासी सुभाष वार्ड चिचाेली,बैतूल काे पुलिस जेल भेज चुकी है।

मामला यह है- 

मुखबिर ने पुलिस काे बताया कि भाेला बंगाली व उसके साथ एक लड़का है। दाेनाें के कमर में कटटा रखा है। भाेला लाल रंग की टी शर्ट व साथी लड़का सफेद टी शर्ट पहने है। लड़क बाइक चला रहा है। दाेनाें फाइल वार्ड के आसपास घूम रहे हैं। भाेला कटटे बेचता है। आज बैतूल से आए किसी युवक काे कटटे की सप्लाई देेने वाला है। पुलिस ने टीम बनाकर भेजी। माैके पर 3 आराेपी मिले। जिनसे 3 पिस्टल,6 कारतूस जब्त किए। आराेपी पिस्टल की फिनिशिंग के आधार पर 6 से 8 हजार में खरीदी कर यहां 10 से 20 हजार तक बेच देते थे।

पूछताछ से पकड़ में आए  आराेपी-

तीनाें काे थाने लाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। जिसमें यह खुलासा हुआ कि मृत्युंजय उर्फ भाेला कविशेखर पिता सत्येंद्र जाति बंगाली कायस्थ उम्र 39 साल निवासी बंगाली काॅलाेनी हरदा इस गिराेह का मुख्य सरगना है। यही करीब 3 साल से यह गैर कानूनी काम कर रहा है।   भाेला ने यह भी कबूल किया कि उसने नीतिशकांत पिता कृष्णकांत उम्र 25 साल निवासी  बंगाली काॅलाेनी और विकास उर्फ गब्बू अार्य पिता महादेव आर्य 28 साल निवासी सुभाष वार्ड चिचाेली काे देशी पिस्टर व कारतूस बेचे हैं। इसके अलावा दाे अन्य लाेगाें काे भी कटटे बेचना की बात कबूल की। इनमें से एक युवक जितेंद्र उर्फ विकल्प पिता दीपक साेनकर उम्र 40 साल निवासी फखरुददीन अहमद अली वार्ड लक्ष्मीलाॅज के सामने स्टेशन राेड हरदा काे भी कटटा बेचा था। पुलिस ने भाेला की निशानदेही पर जितेंद्र के घर की तलाशी ली,जिसमें उसके पास से देशी पिस्टल जब्त की।

हरदा में खरगाेन से आ रहे हथियार: जिले में किसी की हत्या या अवैध वसूली आदि के मामले में बदमाशाें द्वारा उपयाेग किए जाने वाले ज्यादातर हथियार खरगाेन जिले के भीकनगांव के सैलाना से ही आने का खुलासा हुआ है। इससे  पहले भी कई मामलाें में पुलिस ने अवैध पिस्टर कारतूस जब्त किए। पुलिसिया पूछताछ में अधिकांश ने सैलाना के सिकलीगराें से लाने की बात कबूली। लेकिन पुलिस कभी मेन सप्लायर तक नहीं पहुंच पाई। बीते साल काेराेना की पहली लहर में हरदा में पदस्थ आरक्षक राेहित यादव काे भी हथियार लाते समय पुलिस ने रंगे हाथाें खरगाेन के भीकनगांव में ही पकड़ा था। इन आराेपियाें ने भी वहीं का नाम बताया है। आराेपियाें के बताए अनुसार अब टीम नरसिंहपुर के गाेटेगांव व खरगाेन जाएग

इंदाैर,बैतूल,नरसिंहपुर,हरदा में बेचे,कितने पता नहीं-

पुलिस का दावा सच मानें ताे हथियार तस्कराें ने इंदाैर,बैतूल,नरसिंहपुर और हरदा में लाेगाें काे अवैध रुप से पिस्टल,कारतूस  बेचे हैं। भाेला लंबे समय से इस काम में लिप्त है। पुलिस उसे 2017 से सक्रिय मान रही है। उसने अभी तक गिराेह के माध्यम से कितने अवैध हथियार किन्हें भेजे हैं,इसकी काेई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। सूत्र बताते हैं कि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ प्रभावशाली लाेगाें के नाम उगले,जिनसे पुलिस ने पूछताछ की,लेकिन पुलिस यह कहकर टाल गई कि आराेपी झूठ बाेल रहा है,जिनके नाम बताए उनसे पूछताछ की,लेकिन ऐसी बात सामने नहीं आई। बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस खुद उसे 2017 से एक्टिव मान रही है,लेकिन वह हथियाराें के मामले मेें पहली बार मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

आराेपियाें से जब्त पिस्टल कारतूस।


हथियार जब्ती पर टीआई काे 1 हजार मिलेंगे-

एसपी ने कहा कि,जाे टीआई हथियार जब्त करेंगे उन्हें प्रति हथियार 1 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। अभी गिरफ्तार किए गए आराेपियाें में से दाे के खिलाफ पहले से  भी केस दर्ज हैं,जिन्हें जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर काे प्रतिवेदन देंगे। आराेपियाें की काॅल डिटेल्स भी निकाली जा रही है,जिससे अन्य लाेगाेें से हुई साैदेबाजी का भी पता लग सके। आराेपियाें से जब्त बाइक क्रमांक एमपी04 एमएम 1605 एमपी ट्रांसपाेर्ट पाेर्टल पर किसी मंयक सिंहल के नाम दर्ज है।

किस आराेपी पर क्या दर्ज हैं मामले:

-मृत्युंजय उर्फ भाेला कविशेखर पिता सत्येंद्र जाति बंगाली कायस्थ उम्र 39 साल निवासी बंगाली काॅलाेनी हरदा। इसके घर से तलाशी में दाे पिस्टल व 20 कारतूस बरामद किए। इसे पूर्व में किसी आपराधिक मामले में इंटेलिजेंस इंदाैर भी उठा चुकी है। इसके पर 2001 में हत्या का प्रयास व लूट,अड़ीबाजी का केस दर्ज है।

-नीतिशकांत पिता कृष्णकांत उम्र 25 साल जाति बंगाली सुतार निवासी बंगाली काॅलाेनी हरदा। यह युवक बाइक चला रहा था। पीछे भाेला बैठा था। ये दाेनाें बंगाली काॅलाेनी में रहते हैं। मुखबिर ने इन्हीं की सूचना दी थी।

-जितेंद्र उर्फ विकल्प पिता दीपक साेनकर उम्र 40 साल निवासी लक्ष्मी लाॅज के सामने स्टेशन राेड हरदा। एसपी ने बताया,इस पर 2001,02,09,13,15 में भी आर्म्स एक्ट व गाेवंश प्रतिषेध  निषेध धारा में केस दर्ज है।

-विकास उर्फ गब्बू आर्य  पिता महादेव आर्य,जाति कलार उम्र 28 साल निवासी सुभाष वार्ड चिचाेली,बैतूल। यह युवक पिस्टल लेने आया हुआ था। पुलिस ने इससे भी एक पिस्टल बरामद हाेना बताया है। यह क्या करता है,इसकी प्राेफाइल व बैकग्राउंड पुलिस पता कर रही है।

इनका कहना है

4 आराेपियाें से 6 पिस्टल व 26 कारतूस जब्त किए हैं। मुख्य आराेपी भाेला है,जिसने इंदाैर,बैतूल,हरदा,नरसिंहपुर में पिस्टल बेचने की बात कबूली है। गाेटेगांव,नरसिंहपुर टीम भेज रहे हैं। 3 आराेपियाें से 1-1 और भाेला से माैके पर 1 तथा घर से 2 पिस्टल जब्त की। पूर्व में भी दाे के खिलाफ केस दर्ज हैं। तीन अाराेपियाें काे जेल भेजा दिया। भाेला 29 तक रिमांड पर है।

-मनीष अग्रवाल,एसपी,हरदा


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !