भोपाल। राजधानी में सोमवार देर शाम मेट्रो प्रोजेक्ट में काम के दौरान जानलेवा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आकर मंत्रालय के कर्मचारी की जान चली गयी। बताया गया है कि मृतक बाइक से घर जा रहे थे, इसी बीच सुभाष नगर फाटक के पास पिलर के ऊपर से एक भारी भरकम बोल्ट उनके सर पर आ गिरा। हादसे में उनका सिर फट गया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सेमरा कलां में रहने वाले राजेश कुमार पाल वल्लभ भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। रात करीब 7 बजे वह बाइक से मैदा मिल रोड होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान सुभाष नगर फाटक से पहले अचानक उनके ऊपर काफी वज़नी बोल्ट गिर गया। घटना में राजेश कुमार का सिर फट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जेपी अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेदते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में लापरवाही सामने आने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।